मैथ विजार्ड प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा प्रथम

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

संकुल स्तरीय मैथ विजार्ड एवं स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता संपन्न। समग्र शिक्षा अभियान के तहत छात्रों में अंतर निहित क्षमताओं को आंकलन हेतु विद्यालय से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न विषयगत प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है,
जिसके तहत न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमंडी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयो में कक्षा -05 में अध्यनरत छात्र/छात्राओं हेतु मैथ विजार्ड एवं स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता आयोजित की गई| प्रतियोगिता हेतु गणित एवं अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न पत्र का निर्माण किया गया था| मैथ विजार्ड प्रतियोगिता में- संध्या राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा, प्रथम
लक्की राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा कॉलोनी, द्वितीय
दिनेश कश्यप राजकीय प्राथमिक विद्यालय ,खेड़ा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया| इसी प्रकार स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में –
सचिन सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा ,प्रथम स्थान
लोकेश राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा कॉलोनी द्वितीय स्थान एवं भूमिका आर्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय बागजाला द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया| दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी 10 दिसंबर ,2025 को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता जो कि ब्लॉक संसाधन केंद्र धौलाखेड़ा में आयोजित होनी है उसमें प्रतिभाग करेंगे। विजय प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया| इस प्रतियोगिता का संचालन संकुल संदर्भ व्यक्ति हिमांशु रौतेला द्वारा किया गया| जबकि प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डिकर सिह पडियार,खीमेश भट्ट, गीता जन्तवाल एवं विमला पांडे रहे|प्रतियोगिता को संपन्न कराने में डिकर सिंह पडियार, खीमेश भट्ट, गीता जन्तवाल, बिमला पांडे, सुमन बिष्ट,केशव दत्त,दलीप राणा,गजाला आरा, का सक्रिय सहयोग रहा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here