उत्तराखंडHaldwani शिक्षकों को राहत, इन पदों से किया कार्यमुक्त, आदेश जारी By समाचार शगुन डेस्क - October 14, 2025 0 209 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने मंगलवार 14 अक्टूबर को आदेश जारी कर विकासखंडों में बीआरपी व सीआरपी के पद से शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया है। साथ ही शिक्षकों को मूल विद्यालय में भेजने के निर्देश दिए हैं।