उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने उठाई मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की तिथि बढ़ाने की मांग

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल को ओर से मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना की तिथि बढ़ाने व विस्तारित किये जाने हेतु निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून तथा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा नुनुरखेड़ा तपोवन मार्ग देहरादून को पत्र भेजा गया है। संगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने कहा कि तिथि बढ़ाने से अधिक से अधिक बच्चे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, क्योंकि इस बीच 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश थे। केवल 1 जुलाई को एक दिन ही विद्यालय खुले, 2 जुलाई से 6 जुलाई तक लगातार अत्यधिक वर्षा के कारण विद्यालय बंद रहे जिस कारण बच्चे योजना के आवेदन नहीं भर पाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here