नवमी व दशहरे पर हल्द्वानी में तीन दिन रहेगा रूट डायवर्ट, इन वाहनों की आवाजाही बंद

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
हल्द्वानी में कल शुक्रवार से लेकर रविवार तक तीन दिन का लगातार अवकाश पड़ रहा है। प्रशासन ने रामनवमी, दशहरा और रविवार को देखते हुए रूट डायवर्जन जारी किया है। इसके  मद्देनजर दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। अवकाश में दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटकों के कुमाऊं में आने की उम्मीद है। इससे वाहनों का दबाव तो बढ़ेगा ही, शहर से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले मार्गों पर भी ट्रैफिक जाम की समस्या भी हो सकी। स्थिति को ध्यान में रखते हुए बुधवार शाम यातायात पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान जारी किया गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी जानकारी पहुंच सके। एसपी ट्रैफिक हरबंस सिंह ने यातायात व्यवस्था बनाने में लोगों से भी सहयोग की अपील की है। वहीं एसएसपी पीएन मीणा ने सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को सतर्कता एवं सक्रियता से ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।
बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए जाएंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here