समाचार शगुन उत्तराखंड
भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे उत्तराखंड के मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक (चीफ टाउन एंड कंट्री प्लानर शशिमोहन श्रीवास्तव को अचानक पद से हटाते हुए उत्तराखंड शासन के आवास विभाग से अटैच कर दिया गया है। यह कार्रवाई सीधे मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की गई है। आज रविवार 23 जून को अवकाश के बावजूद सचिवालय खुलवाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इससे यह भी पता चलता है कि प्रकरण गंभीर है। चीफ टाउन प्लानर को अटैच करने के साथ ही इस पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ नगर एवं ग्राम नियोजक शालू थिंड को सौंपी गई है। दरअसल, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक के पास किसी भी स्थल के मास्टर प्लान यानी भू-उपयोग तय करने को लेकर अहम जिम्मेदारी होती है। मास्टर प्लान से ही तय किया जाता है कि किस स्थल पर फैक्ट्री या उद्योग लगेंगे या वहां घर बनाए जा सकेंगे। वर्तमान में देहरादून का जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार किया गया है और प्रदेश के तमाम शहरों का मास्टर प्लान भी केंद्र सरकार की योजना के तहत तैयार किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक मास्टर प्लान में भू-उपयोग तय करने को लेकर एसएम श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए गए। प्रकरण के तार मंडलायुक्त गढ़वाल के कार्यालय से जुड़े होने का अंदेशा भी व्यक्त किया गया है। माना जा रहा है कि शिकायत के आधार पर जब इस तरह की त्वरित कार्रवाई की जा सकती है तो जांच के क्रम में एसएम श्रीवास्तव को सस्पेंड भी किया जा सकता है। इस कार्रवाई से आवास विभाग के तमाम अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।