दमुवाढूंगा के 40 हजार लोगों के लिए खुशखबरी, इतने एकड़ में होगा सर्वे

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नवरात्र से हल्द्वानी के दमुवाढूंगा क्षेत्र के 578 एकड में प्रारंभिक सर्वे की प्रक्रिया शुरू होगी। 20 सितंबर शनिवार को कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने स्थानीय लोगों संग जिलाधिकारी से मुलाकात की। जहां जिलाधिकारी ने सर्वे की रूपरेखा साझा की और स्पष्ट किया कि यह काम डीजीपीएस (डिफरेंशियल ग्लोबल पोज़िशनिंग सिस्टम) तकनीक से किया जाएगा। जिलाधिकारी नैनीताल ने उपजिलाधिकारी को सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी है और निर्देश दिए हैं कि दमुवाढुंगा में शीघ्र ही कैंप कार्यालय स्थापित कर पिलर लगाने का काम भी शुरू किया जाए। उन्होंने स्थानीय लोगों से वार्डवार टीम बनाने की अपील की ताकि सरकारी टीम को सर्वे कार्य में सहयोग मिल सके।जिलाधिकारी ने कहा कि अगले 50 वर्षों को ध्यान में रखकर क्षेत्र की बढ़ती आबादी की जरूरतों पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और सीवर व्यवस्था को देखते हुए कार्य योजना तैयार की जाएगी। करीब 40 हजार आबादी वाले इस क्षेत्र में नगर निगम के 35, 36 और 37 नंबर तथा आंशिक रूप से वार्ड 38 भी शामिल हैं।विधायक बंशीधर भगत लंबे समय से इस मुद्दे के समाधान के लिए प्रयासरत रहे और अब मुख्यमंत्री के फैसले ने लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। डीजीपीएस सर्वे के बाद दमुवाढुंगा के निवासियों को अपने घरों और जमीनों का मालिकाना हक मिलेगा और साथ ही विकास कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। सरकार के इस निर्णय से दमुवाढुंगा के लोगों में खुशी की लहर है और उम्मीदें जगी हैं कि अब क्षेत्र का भविष्य सुनियोजित ढंग से संवरेगा। दमुवाढुंगा में नवरात्र से शुरू होगा सर्वे, 40 हजार लोगों को मालिकाना हक मिलने की उम्मीद जगी है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद देवी दयाल उपाध्याय, महेश जोशी, विजय चन्द्र पप्पू, युवा भाजपा नेता हृदयेश कुमार, पार्षद वार्ड-36 तनुजा जोशी, अरुण टम्टा, पनराम, नंदलाल, महेशानंद, गणेश टम्टा, हरीश गौरा, मुन्नी बिष्ट आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here