हल्द्वानी में रेस्टोरेंट स्वामी से मारपीट, कोतवाली पहुंचा मामला

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में नैनीताल रोड स्थित कोआपरेटिव बैंक के पास स्नेक्स रेस्टोरेंट के स्वामी बसंत मिश्रा से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया गया कि आज सोमवार को रेस्टोरेंट के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई थी। हादसे में लामाचौड़ निवासी देवी दत्त पालीवाल व दमुवाढूंगा निवासी सुमित घायल हो गए। इस बीच रेस्टोरेंट स्वामी बसंत मिश्रा जब घायलों को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई। रेस्टोरेंट स्वामी के अनुसार सुमित नाम के लड़के ने अपने साथी बुला लिए थे। यह भी आरोप है कि हमलावरों ने रेस्टोरेंट स्वामी की पत्नी से भी मारपीट की। इधर इस मामले में देवी दत्त पालीवाल के परिजनों की ओर से कोतवाली में तहरीर सौंपी गई है। पुलिस ने मारपीट के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here