हल्द्वानी की नुमाइश में तलवार से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दोनों हार्डकोर अपराधी इस जिले के हिस्ट्रीशीटर हैं

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी नुमाइश में तलवार से हमला करने वाले दो हार्डकोर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों के खिलाफ ऊधमसिंहनगर जिले में 15-15 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, हत्या जैसे संगीन आरोप हैं। बीती 20 जुलाई को नुमाइश में दो पक्षों में विवाद हो गया था। इस मामले में हल्द्वानी निवासी अजीत सिंह बगड़वाल ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी थी। इसमें धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया गया था। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर नुमाइश ग्राउण्ड के आस-पास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों का अवलोकन किया व वांछित स्थानों पर अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की। इस पर पुलिस ने बीती 24 जुलाई को आईटीआई गैंग के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में दो‌ और आरोपी पकड़े गए हैं। आज शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पीएस मीणा ने बताया कि हल्द्वानी कोतवाली व एसओजी टीम ने सिमनरदीप सिंह निवासी ग्राम अंजनिया फार्म पुलभट्टा व आशुतोष भंड़ारी निवासी लालपुर किच्छा ऊधमसिंहनगर को मुक्त विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से हमले में प्रयुक्त तलवार भी बरामद की गई है। दोनों ऊधमसिंहनगर जिले के हिस्ट्रीशीटर है। इन दोनों की आईटीआई गैंग के सरगना देवेन्द्र से दोस्ती थी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here