ईंट से वारकर पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

दिनांक 23/10/25 को वादिनी रुखसार पत्नी सलमान निवासी शमीम पीसीओ वाली गली, इन्द्रानगर, बड़ी रोड, बनभूलपुरा हल्द्वानी की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर *मु0अ0सं0 245/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस.* पंजीकृत किया गया था।

अभियोग की गंभीरता को देखते हुए श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी* हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

मामले में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी एवं श्री नितिन लोहनी सीओ सिटी के पर्यवेक्षण में श्री सुशील जोशी प्रभारी थाना बनभूलपुरा* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त *इन्तजार हुसैन पुत्र अली रज़ा, उम्र 58 वर्ष,* निवासी मलिक का बगीचा, पानी की टंकी के पास, बनभूलपुरा को दिनांक 24/10/2025 को *गिरफ्तार किया गया।*

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि पारिवारिक कलह व पत्नी के कथित अवैध संबंधों के कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। दिनांक 23.10.25 को किसी बात पर हुए विवाद के दौरान *गुस्से में आकर अभियुक्त ने घर में रखे ईंट के टुकड़े से अपनी पत्नी शाहीन के सिर पर कई बार प्रहार* किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है तथा उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

*गिरफ्तारी टीम-*

1. उ0नि0 सुशील जोशी प्रभारी थानाध्यक्ष, बनभूलपुरा
2. उ0नि0 मनोज यादव
3. हे0का0 रमेश काण्डपाल
4. का0 शिवम कुमार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here