समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं में रेलवे पुलिस कर्मी से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी गई। इस मामले में काठगोदाम जीआरपी थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बीती एक अक्तूबर को खटीमा रेलवे स्टेशन पर तैनात जवान अनुराग सिंह राना ने चलती पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्सप्रेस में चढ़ने से कुछ लोगों को रोका था हालांकि ट्रेन भी रुकवा दी गई। इससे गुस्साए युवकों ने मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देते हुए स्टेशन से भाग गये। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति का पर्स प्लेटफार्म पर गिर गया जिसमें एक आधार कार्ड मिला जिस पर अमर सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी गढीपट्टी नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर अंकित है। मारपीट में शामिल एक युवक खुद को सेना का जवान बता रहा था। जीआरपी पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



