समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड
कुमाऊं में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर में हुई घटना का पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह किशोरी का चचेरे भाई बताया गया है। उस पर अपनी बहन का दुष्कर्म कर हत्या का आरोप है। डॉग स्क्वाड से घटना का खुलासा हुआ। पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी। इस घटना को लेकर जसपुर के अमियावाला गांव में तनाव बना हुआ है। गुस्साए लोगों ने जसपुर काशीपुर हाइवे जाम कर दिया। किशोरी का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। पुलिस मौके पर तैनात है। बताया गया कि शव का पोस्टमार्टम काशीपुर के बजाय हल्द्वानी में कराया जाएगा।