कैफे में छापा, आपत्तिजनक हालत में दो नाबालिग जोड़े मिले, छह गिरफ्तार

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अनैतिक कार्यों का भंडाफोड़ किया। बाजपुर रोड स्थित एक मॉल में संचालित कैफे में छापे के दौरान दो नाबालिग जोड़े आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़े गए। वहीं, रामनगर रोड पर निर्माणाधीन बिल्डिंग में चल रहे देह व्यापार के अड्डे से चार युवतियों को मुक्त कराया गया। बाजपुर रोड पर मौजूद मॉल में चल रहे एक कैफे में अचानक की गई छापेमारी में दो नाबालिग जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। कैफे का सह-संचालक हिरासत में लिया गया। छापे की खबर लगते ही मॉल के पांच से ज्यादा कैफे और दो स्पा सेंटर के संचालक अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए।

बिल्डिंग में चल रहा था गंदा खेल, चार युवतियां छुड़ाई गईं

रामनगर रोड पर ROB के पास बन रही एक बिल्डिंग में भी एएचटीयू ने छापा मारा, जहां अनैतिक कार्य संचालित हो रहे थे। मौके से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ और तीन युवक गिरफ्तार किए गए। पकड़ी गई लड़कियों ने बताया कि उन्हें लखनऊ और कोलकाता से लाकर इस गंदे धंधे में धकेला गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें संजीव कुमार, सुधीर कुमार व सचिन को कैफे में गलत का कराने और आदिल, सलमान और खालिद को मानव तस्करी से संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here