नैनीताल जिले के हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र से युवक किशोरी को भगा ले गया। 17 साल की किशोरी घर से स्कूल ड्रेस पहनकर निकली थी। जब वह घर नहीं लौटी तो किशोरी की मां ने उसकी तलाश की, पता चला कि छात्रा को एक युवक ने बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया है. फिलहाल छात्रा की मां के तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी कक्षा 11 की छात्रा है। बीती 5 फरवरी की सुबह 8:15 बजे घर से स्कूल के लिए निकली थी.उसने स्कूल ड्रेस पहन रखी थी, लेकिन वह घर वापस नहीं आई। महिला ने अपनी बेटी की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला.बाद में उसे जानकारी मिली कि भूपाल सिंह नामक युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है।