समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संदेश देते हुए थाना भीमताल में तैनात उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राणा को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई एक पंजीकृत मामले की विवेचना में गंभीर लापरवाही बरतने के चलते की गई है। एसएसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि विवेचना में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई अपने कर्तव्यों के प्रति शिथिलता बरतता है, तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।निलंबन के इस फैसले के साथ ही एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण और मामलों की जांच में पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, जिससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।