समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
चंपावत जिले की रीठासाहिब थाना पुलिस ने तस्करी के मामले में खटीमा के एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। रीठासाहिब थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि बीती शुक्रवार की देर रात पुलिस टीम चौकी बुडम के पास रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लव अग्रवाल निवासी हाथीखाना, वार्ड नंबर पांच खटीमा की तलाशी ली गई। उसके पास से 410 ग्राम चरस बरामद की गई। लव अग्रवाल ने बताया कि वह यूट्यूबर है। वह चरस पीने का आदी है। पूछताछ में लव ने बताया कि वह पहाड़ों से चरस इकट्ठा कर खटीमा गोटिया निवासी एक व्यक्ति के लिए ले जाता है। इसके बदले में वह व्यक्ति लव अग्रवाल को कुछ चरस और रुपये देता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल हरीश नाथ, पूरन नाथ, मनोज कुमार, शाकिर अली, वीर सिंह आदि शामिल थे।