हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी नीरज हत्याकांड का खुलासा, आटो चालक गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी व पंतनगर सिडकुल कर्मी नीरज हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए एसओजी और थाना पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। हत्या आरोपी के कब्जे से लूटा गया पर्स-मोबाइल भी बरामद हुआ है। आज शनिवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीते 31‌ अक्टूबर की सुबह 11 बजे देवलचौड़ हल्द्वानी निवासी 36 वर्षीय नीरज पंत का सड़ा-गला शव किच्छा कोतवाली क्षेत्र के गांव नारायणपुर स्थित एक गहरे गढ्ढे से बरामद हुआ था। प्रथम दृष्टया वारदात हत्याकांड की ओर इशारा कर रही थी। इसके पर्दाफाश के लिए तत्काल एसओजी व थाना किच्छा पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई और सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जब पुलिस ने खेड़ा बस्ती वार्ड-19 निवासी चंदन चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पहले आरोपी खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करने लगा। जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाई तो हत्यारोपी ऑटो रिक्शा चालक निकला। उसने पूछताछ में बताया कि बीती 29 अक्टूबर की रात्रि करीब दो बजे उसने सिडकुल कर्मी नीरज पंत को आटो रिक्शा में बैठाया और अत्यधिक शराब पीने के कारण उसके साथ लूटपाट किए जाने की योजना बनाई। घटना को अंजाम देने के लिए वह नशे की हालत में ही नीरज को नारायणपुर गांव की सुनसान मार्ग पर ले गया और जैसे ही लूटपाट की कोशिश की। वैसे ही सिडकुल कर्मी ने हाथापाई शुरू कर दी। आवेश में आकर उसने नजदीक पड़ी पेड़ की मोटी टहनी से सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या की और बाद में जेब में रखा पर्स व मोबाइल लूटकर फरार हो गया। इधर पुलिस ने हत्यारोपी ऑटो रिक्शा चालक को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here