उत्तराखंड में यहां रिश्वत लेते पकड़ा गया अफसर

समाचार शगुन उत्तराखंड 

हरिद्वार जिले के रुड़की में सहायक परिवहन निरीक्षक को सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी नीरज पर भूसे के ट्रक मालिकों से हर महीने अवैध रूप से 10,000 रुपये की मांग करने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि नीरज प्रति ट्रक 2,500 रुपये की मांग कर रहा था। गिरफ्तारी के दौरान नीरज को रुड़की स्थित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर में 10,000 रुपये लेते हुए पकड़ा गया। इसके बाद सतर्कता टीम ने आरोपी के आवास और अन्य संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया। आरोपी के चल-अचल संपत्तियों की जांच भी जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here