पुलिस भर्ती में महिलाओं की उपेक्षा, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी व स्मार्ट मीटर के विरोध में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड पुलिस भर्ती में महिलाओं के अधिकारों का हनन, बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में युवा कांग्रेस की अगवाई में राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। कर जमकर रोष जताया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि पुलिस भर्ती में महिलाओं के पद आरक्षित न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस कांस्टेबल विज्ञप्ति में महिलाओं उम्मीदवारों के लिए कोई पद आरक्षित नहीं किया गया जबकि शासन ने महिलाओं के लिये 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है लेकिन जारी विज्ञप्ति में कोई उल्लेख नहीं किया गया, इससे महिलाओं में निराशा की भावना है। सरकार ने जल्द ठोस निर्णय नही लिया तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जायेगा। राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुतला दहन करने वालो में पूर्व  पार्षद राजेंद्र सिंह बिष्ट, संदीप भैंसोड़ा, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव भानु कबड़वाल, मोनू चौहान, प्रीती आर्या शानू अल्वी सौरभ कुमार दीपा खत्री करन अधिकारी मयंक गोस्वामी शरिक बादशाह नंदनी खत्री शशि गुप्ता तारा कोरंगा यमीन खान राजेश कोरंगा मोहित मसीह रंजीत आर्या आदि शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here