समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार कल 17 अप्रैल को थम जाएगा। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। ऐसे में भाजपा व कांग्रेस कोई असर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके तहत नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट जीतने के लिए दोनों दलों के स्टार प्रचारकों का चुनावी जनसभा का दौर भी जारी है। नैनीताल लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी के बाद अब राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इधर नैनीताल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने बताया कि कल बुधवार 17 अप्रैल को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री राजस्थान सचिन पायलट नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में हल्द्वानी के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।