कुमाऊं में यहां चरस समेत पकड़ी गई महिला तस्कर, स्विफ्ट डिजायर कार से कर रहे थे तस्करी, एक हिस्ट्रीशीटर भी गिरफ्तार 

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
चंपावत जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रेकडाउन के तहत सवा किलो चरस के साथ महिला व हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसओ लोहाघाट सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में बीती शनिवार की देर शाम एसआई सोनू सिंह एएनटीएफ प्रभारी व लोहाघाट पुलिस ने मरोड़ाखान के समीप पिथौरागढ़ की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली तो टीम को उसमें सवार लोहाघाट थाने के हिस्ट्रीशीटर व तस्कर पुष्कर सिंह रावल उर्फ कलवा निवासी बौतड़ी व कमला जुकरिया पत्नी गिरीश जुकरिया निवासी ग्राम सभा गूठ गरसाड़ी‌ के पास से सवा किलो चरस बरामद हुई।‌ पुष्कर सिंह के पास से 800 ग्राम व कमला के पास से 440 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया। एसओ लोहाघाट सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों चरस तस्करों के विरुद्ध थाना लोहाघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आज रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। मामले की विवेचना एसआई हेमंत कठायत थाना लोहाघाट द्वारा की जा रही है। एसओ कोरंगा ने कहा लोहाघाट पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। मालूम हो पुष्कर सिंह रावल उर्फ कलवा लोहाघाट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जो लंबे समय से बोतड़ी क्षेत्र में अवैध कारोबार में लिप्त था तथा शराब बेचने के जुर्म में कई बार गिरफ्तार हो चुका है। लेकिन चरस के मामले में कलवा पहली बार गिरफ्तार हुआ है। जिसे लोहाघाट पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी सफलता माना जा सकता है। जानकारी के मुताबिक महिला भी लंबे समय से चरस तस्करी में लिप्त बताई जा रही है। टीम में सोनू सिंह एएनटीएफ प्रभारी, लोहाघाट थाने के एएसआई धर्मेंद्र प्रसाद, हेड कांस्टेबल, प्रकाश राणा, महिला कांस्टेबल रेनू पोखरिया आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here