समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
ऊधमसिंह नगर जिले में सीबीआई टीम ने रुद्रपुर प्रभाग के सीजीएसटी अधिकारी को दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ में गिरफ्तार किया है। आरोप था कि शिकायतकर्ता की पत्नी की फर्म के निलंबित जीएसटीआईएन को बहाल करने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। सीबीआई सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी के नाम पंजीकृत फर्म के निलंबित जीएसटीआईएन नंबर को सक्रिय कराने के ऐवज में सीजीएसटी अधिकारी ने 15 हजार रिश्वत मांगी और बाद में दस हजार में सौदा तय हुआ। वह रिश्वत देना नहीं चाहता। सीबीआई टीम ने जांच के बाद उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। सीबीआई ने अधिकारी के रुद्रपुर और हरियाणा के अंबाला स्थित आवास पर छापा मारकर तलाशी ली। सीबीआई को दो बैंक लॉकर, बैंक खाते और प्रापर्टी के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। अफसर का नाम योगेश कुमार बताया गया है।