समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को लेकर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला नैनीताल के मंत्री डिकर सिंह पडियार ने सरकार के वर्ष 2024 के अंतरिम बजट को ज्यादा लोकलुभावन न बताते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों को टैक्स स्लैब में बदलाव न करके कोई राहत नहीं दी गई है। उन्होंने आगामी पूर्ण बजट में सरकार से यह मांग है कि इनकम टैक्स में छूट देकर सैलरी क्लास को राहत दी जाए।