समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के निवासी व मशहूर यू-टयूबर को भाऊ गैंग की ओर से ईमेल पर रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार यूट्यूबर सौरभ जोशी को ईमेल भेजकर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। इसमें रकम न देने पर जानमाल के नुकसान की धमकी दी गई है। बता दें कि कुछ महीने पूर्व ही सौरभ जोशी से काफी गैंग के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी का मामला सामने आ चुका है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था। जांच पड़ताल में युवक साधारण था।