पूर्व विधायक ने किया श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

समाचार शगुन उत्तराखंड 

 

रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड-24 स्थित मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन आरंभ हुआ। कथा का शुभारंभ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंदिर प्रांगण में भक्ति और श्रद्धा का अलौकिक माहौल बना रहा। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि राजकुमार ठुकराल का पुष्पमालाओं व शॉल भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर ठुकराल ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह आत्मशुद्धि, सत्संग और जीवन मूल्यों की पुनः स्थापना का माध्यम है। समाज में सद्भावना और सकारात्मकता फैलाने में ऐसे आयोजनों की विशेष भूमिका होती है। कथा वाचन का दायित्व एटा (उत्तर प्रदेश) से पधारे प्रसिद्ध सरस कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी ने निभाया। उन्होंने पहले दिन की कथा में श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, ध्रुव और प्रहलाद की भक्ति, तथा भक्ति मार्ग की महिमा से अवगत कराया। भक्तजन भावविभोर होकर कथा श्रवण करते रहे। कथा के शुभारंभ अवसर पर पार्षद सोनी कोली, संजय ठुकराल, दर्शन कोली, विजय वापजेयी, अशोक यादव, बनारसी दास कोली, घनश्याम कोली, माया देवी, लक्ष्मी, उर्मिला, कुसुम, जमुना, सरोज, मीना रस्तोगी, आशा रानी, कमला, लीला, पवन, राम मूर्ति, कमलेश पाल, मिथलेश पाल, गंगा देवी आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here