समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले में मतदान निपटाकर लौट रही पोलिंग पार्टी को जान के लाले पड़ गए। दरअसल यह पोलिंग पार्टी जंगल में लगी आग के बीच घिर गये, जैसे-तैसे बचते-बचाते मतदान कार्मिक सकुशल लौट सके और राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले की जागेश्वर विधानसभा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोर पटयूडी बने मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी व प्रवक्ता चितई इंटर कालेज योगेश सिंह रौतेला प्रवक्ता चितई इंटर कालेज, महेश नाथ गोस्वामी, गिरीश चंद्र आर्या, रमेश जोशी व पुलिस कांस्टेबल मनोज मेहरा की ड्यूटी लगी थी। इस बीच फोन पर हुई बातचीत में पीठासीन अधिकारी रौतेला ने बताया कि बीते शुक्रवार 19 अप्रैल को पोलिंग पार्टी में शामिल पांच लोग मतदान निपटाकर लौट रहे थे कि तभी जंगल में लगी आग एकाएक बढ़ गई और मतदान कार्मिकों की जान खतरे में पड़ गई। वे लोग जैसे तैसे सड़क मार्ग तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिस मतदान केंद्र में ड्यूटी लगी थी वह जंगल से घिरा है, सड़क मार्ग से इसकी दूरी करीब तीन किलोमीटर है।