उत्तराखंड में यहां प्राइवेट कार से अस्पताल पहुंचे डीएम और लाइन में लगकर कटाई पर्ची

समाचार शगुन उत्तराखंड 

डीएम सविन बंसल।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के नवागंतुक जिलाधिकारी सविन बंसल अपना दायित्व ग्रहण करने के बाद एक्शन में नजर आए। आज छह सितंबर शुक्रवार की सुबह डीएम बंसल निजी वाहन से अचानक कोरोनेशन जिला चिकित्सालय पहुंचे और आम नागरिक की तरह लाइन में लग, अपना ओपीडी पर्चा बनाया तथा वहां की व्यवस्था को परखा। अस्पताल में अव्यवस्थाएं देख वह बिफर पड़े। उन्होंने एक आम व्यक्ति की तरह अस्पताल में घूम कर, उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी जुटाई। जिस वक्त बंसल अस्पताल में थे उस समय तक  ज्यादातर चिकित्सक और अधिकांश कार्मिक अनुपस्थित थे लेकिन जैसे ही ये खबर उनके कानों तक पहुंची वे आनन-फानन अस्पताल पहुंच गए। डीएम ने समुचित सफाई व्यवस्था न होने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अस्पताल में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों को किसी भी प्रकार की अुसविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेने की बात कही। इसके अलावा प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को दवाई काउंटर बढ़ाने व ओपीडी में चिकित्सकों के डिस्पले साईनेज इत्यादि व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वार्डो में भर्ती रोगियों का हाल-चाल जाना और चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। इधर डीएम के औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, जयभारत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक वीएस चौहान अस्पताल पहुंच गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here