कुमाऊं में यहां ड्यूटी में नशा करने वाले पुलिस कांस्टेबल समेत दो सस्पेंड, एसएसपी ने की कार्रवाई

समाचार शगुन, उत्तराखंड 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर डॉ.मंजुनाथ टीसी ने ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया गया कि कांस्टेबल किशोर तिवारी व‌ रिक्रूट फायरमैन पुष्कर शाही ने ड्यूटी के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन किया था। एसएसपी ने इसे घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक मानते हुए कार्रवाई की है। गौरतलब है कि वर्तमान में सम्पूर्ण भारत देश में ECI के आदेशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु समय-सारणी जारी कर दी गयी है और 19 अप्रैल को को उत्तराखण्ड राज्य में मतदान होना है। सम्पूर्ण देश में आदर्श आचार संहिता लागू है एवं समस्त राजकीय कर्मचारी गण ECI के अधीनस्थ हो चुके हैं। ऐसे महत्वपूर्ण समय में इन कर्मचारियों का यह कृत्य अपने कर्तव्य एवं निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं उपेक्षा का स्पष्ट परिचायक है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here