समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगे में नामजद एजाज कुरैशी की संपत्ति की भी कुर्की कर दी गई है। नैनीताल पुलिस की उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। पिछले दिनों पुलिस ने मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक समेत नौ वांछितों करके पोस्टर जारी किए थे। साथ ही कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई गई। इसके बाद निवर्तमान पार्षद शकील अंसारी, युवा कांग्रेस नेता व एक अन्य नामजद को गिरफ्तार कर लिया था। इधर रविवार को बनभूलपुरा दंगे में शामिल उपद्रवियों के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में दर्ज अभियोग मु०अ०स० : 21/24 में लगातार फरार चल रहे नामजद अभियुक्त एजाज कुरैशी उर्फ अयाज अख्तर पुत्र हाफिज अहमद निवासी नई बस्ती गोपाल मंदिर के पास थाना बनभूलपुरा की संपत्ति की कुर्की की गई।