बनभूलपुरा में लगातार पांचवें दिन कर्फ्यू बरकरार, 120 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद सोमवार को लगातार पांचवें दिन कर्फ्यू बरकरार है। इस बीच जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बनभूलपुरा क्षेत्र के 120 शस्त्र लाइसेंस कर दिए हैं। वहीं बवाल के बाद बनभूलपुरा के 300 से अधिक घरों में ताला लगा कर लोग रफूचक्कर हो गये हैं। इधर राहत की बात यह भी है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर अब सभी ट्रेन रुक रही हैं। सोमवार को बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर हल्द्वानी शहर के सभी स्कूल और कॉलेज खुले रहे। दंगाइयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। घटना के मास्टरमाइंड बताये जा रहे अब्दुल मलिक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं उपद्रव में जख्मी पुलिस कर्मियों के साथ ही पत्रकारों का उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here