हल्द्वानी में यहां निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की गिरने से मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी के छड़ायल क्षेत्र में मकान निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर दो मंजिला भवन की छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। भवन निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार के मुंशी इंदिरा नगर निवासी सलीम ने बताया कि छड़ायल चौराहे के पास एक दोमंजिला भवन का काम चल रहा है। बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच के सेमरी घटही स्थित मुंगेर निवासी 51 वर्षीय पैकरमा छत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर एक मंजिल की छत पर आ गिरे। हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात पैकरमा की मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में अभी तक कोतवाली पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here