हल्द्वानी: सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की कार की टक्कर लगने से मौत

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रामपुर रोड में आज दो सितंबर सोमवार की सुबह सेना में भर्ती के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहे बीए के छात्र को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। उसे तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक 18 वर्षीय चंदन सिंह रौतेला पुत्र स्व.बहादुर सिंह रौतेला अल्मोड़ा जिले के भनोली तहसील के नौगांव का मूल निवासी था। जानकारी के अनुसार चंदन का इसी वर्ष एमबीपीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन हुआ था। वह यहां देवलचौड़ में अपने दोस्त विकास रौतेला के साथ किराए के कमरे में रहता था और एक सप्ताह पहले ही गांव से यहां आया था। पढ़ाई के साथ ही वह सेना की अग्निवीर भर्ती की तैयारी भी कर रहा था। चंदन के पिता का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। परिवार में मां, तीन बहनें और एक बड़ा भाई है। परिजनों ने बताया कि चंदन का बड़ा भाई लखनऊ में निजी कंपनी में नौकरी करता है। चंदन सोमवार सुबह जब दौड़ का अभ्यास करता हुआ रामपुर रोड पर पहुंचा तो रुद्रपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। उसके साथ के युवक जब तक उसे लेकर एसटीएच पहुंचे, चंदन की मौत हो चुकी थी। मृतक के भाई ने कार चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत भाग गया हालांकि आसपास के सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी का नंबर पता चल गया है। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here