समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में तेज रफ्तार थार ने ड्यूटी जा रहे सुपरवाइजर डहरिया सत्यलोक निवासी 52 वर्षीय जीवन पंत को कुचल दिया। टीपीनगर चौकी से चंद कदम की दूरी पर बीती 25 अक्टूबर शनिवार की सुबह हुए हादसे से हर कोई स्तब्ध रह गया। मृतक वह किच्छा शिमला पिस्तौर स्थित किंगफिशर कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। वह रोज टीपीनगर के पास से बस पकड़ते थे। हादसा टीपीनगर पुलिस चौकी के पास से महर्षि स्कूल को जाने वाले मार्ग के मोड़ पर हुआ था। पुलिस के अनुसार थार सवार लखनऊ से यहां घुमने आए थे। हादसे के दौरान थार में चार युवक सवार थे, वाहन से शराब की दो बोतलें भी मिली है। लखनऊ नंबर की थार को पुलिस ने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने थार सवार युवकों को हिरासत में लिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



