समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के रामपुर रोड पर सड़क पार कर रही एक युवती को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बीती रात करीब 10:30 बजे रामपुर रोड पर गंगू के ढाबे के पास देवलचौड़ क्षेत्र में हुआ। पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान 23 वर्षीय गंगा कैड़ा के रूप में हुई है, जो अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना क्षेत्र की निवासी थी। वह इस समय हल्द्वानी में अपने मामा-मामी के साथ रह रही थी और दिल्ली से लौट रही थी।