समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के लिए वैसे कल बुधवार से अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा लेकिन आज मंगलवार को कुछ व्यापारियों ने खुद ही अपने कब्जे हटा लिए। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि कल से सरस मार्केट से कालूसिद्ध मंदिर तक के भवनों के 12 मीटर तक के अतिक्रमण व कब्जे तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि मंगलपड़ाव से बस अड्डे तक सड़क चौड़ीकरण किया जाना है, इसके तहत सरकारी संपत्ति के साथ ही दुकान व प्रतिष्ठान हटाए जाने हैं। इधर नगर निगम प्रशासन ने मलिक के बगीचा में नोटिस चस्पा कर नजूल भूमि पर अवैध तरीके से बनाए गए मदरसे व नमाज स्थल को एक फरवरी तक ध्वस्त कर जमीन खाली करने के निर्देश दिए हैं। स्पष्ट किया गया है कि ऐसा न किये जाने पर निगम प्रशासन इसे हटाने की कार्रवाई करेगा।