समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में गऊ सेवकों ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में गौमाता की चमड़ी बेचकर पैसा कमाने की बात कहने वाले प्रोफ़ेसर इस्लाम हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में गऊ सेवकों ने कोतवाली में प्रदर्शन भी किया। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर 2025 गांधी जयंती के उपलक्ष पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति नवीन लोहनी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर इस्लाम हुसैन नामक व्यक्ति को बुलाया गया, जिसने अपने संबोधन में गाय के मृत होने के बाद उसकी चमड़ी बेचकर व्यापार करके पैसा कमाने की बात कही तथा इस सभा में अन्य वक्ताओं द्वारा वीर सावरकर जी को गौमांश खाने की वकालत करने वाला कहा गया तथा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भगवत गीता जैसे धार्मिक ग्रंथो का आलोचक कहा गया l जिससे गऊ सेवक एवं समस्त हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाये आहात हुई हे l इसी गंभीर विषय को लेकर आज हल्द्वानी गौ सेवक जोगेंद्र राणा जोगी के नेतृत्व में हल्द्वानी कोतवाली में इस्लाम हुसैन नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया l वही गऊ रक्षकों द्वारा मांग की गई कि इस गंभीर विषय को गंभीरता से लेकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दंडनीय कानूनी कार्रवाई की जाए और तत्काल प्रभाव से जेल भेजा जाए l वही गऊ सेवकों द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ भी कारवाही की मांग की l प्रदर्शन करने वालों में जोगेन्द्र राणा जोगी, चन्दन मलारा, देवेंद्र बिष्ट, योगिता बनोला, दीपांशु पोखरिया, गौरव सुयाल, रुपेश बगड़वाल, राज रजवार, गोविन्द आर्य, रविन्द्र सिंह, नवीन रावत, भुवन रावत, गौतम भोला, सुरेश जोशी, राहुल रोय, विशाल अरोड़ा, नंदन सिंह उपस्थित रहे l



