बच्चों की थियेटर, पेंटिंग, लेखन एवं सिनेमा की आठ दिनी कार्यशाला एक जनवरी से

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

रचनात्मक शिक्षक मंडल द्वारा शीतावकाश में स्कूली बच्चों के लिए
थियेटर,पेंटिंग,लेखन एवं सिनेमा की 8 दिवसीय कार्यशाला 1 जनवरी से जिम कार्बेट नेशनल पार्क से सटे गांव सांवल्दे में होगी, उपरोक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक नवेंदु मठपाल ने दी। श्री मठपाल के अनुसार उपरोक्त कार्यशाला में थियेटर एक्सपर्ट के रूप में दिल्ली से प्रेम संगवारी,पेंटिंग एक्सपर्ट के रूप में कोलकाता से
श्रृणयानिका दास रहेंगी, वे पिछले 14 सालों से वे पेंटिंग कर रही हैं और मिक्स्ड मीडिया, म्यूरल्स, डिजिटल आर्ट और कोलाज जैसे अलग-अलग फ़ॉर्म्स में लगातार एक्सप्लोर कर रही हैं।लेखन एक्सपर्ट के रूप में एससीइआर टी में वरिष्ठ लेखक रहे मदन मोहन पांडे रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here