समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में नैनीताल रोड पर क्रिसमस की रात 25 दिसंबर को पेट्रोल का टैंकर काल बनकर दौड़ रहा था। काठगोदाम में सैंट थेरेसा स्कूल काठगोदाम के पास सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटी, एक बुलेट और ऑटो को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। टैंकर संख्या UP86T7537 के चालक नाम अरविंद यादव निवासी महादेव पुरम थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश का मौके पर एल्कोमीटर से टेस्ट किया गया शराब के नशे की पुष्टि होने पर वाहन के चालक को अंतर्गत धारा 185/207 MV ACT गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर थाने ले जाया गया।
इन्हें मारी टक्कर
*क्षतिग्रस्त वाहनों की सूची-* UK04N0781 स्कूटी
UK04AP1176 स्कूटी
UK04Z8713 बुलेट मोटरसाइकिल
UK04TB0654 टेंपो



