समाचार शगुन डेस्क
उत्तर प्रदेश के बलिया नगर पालिका क्षेत्र के रामलीला मैदान में बीती बुधवार की रात रिसेप्शन आयोजित किया गया था। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर शान से बैठे मेहमानों का स्वागत कर रहे थे। रिसेप्शन नेता के भाई का था, इसलिए स्वाभाविक है कि जिले के कई बड़े नेता भी कार्यक्रम में पहुंचे। मंच पर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व जिला महामंत्री समेत कई नेता पहुंचे तभी बार अधिक होने पर स्टेज गिरा गया। इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ।
https://x.com/i/status/1994077953018482905



