समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित डहरिया में आनन्दा एकेडमी में उत्तराखण्ड स्थापना दिवस व रजत जयंती को विशेष रूप से “मंडाण: Celebration of Foundation Day” के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता नंदा भवानी व नारायणी देवी की वंदना से किया गया। नन्हें-नन्हें बच्चों ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति ,परंपरा ,लोकगीत, नुक्कड़ -नाटक व प्रेम कथाओं का मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया साथ ही साथ पर्यावरण की सुरक्षा,पेड़ बचाओ व पेड़ लगाओ का संदेश भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर सांस्कृतिक रंगों और उत्तराखण्ड की परंपराओं से सराबोर नजर आया। कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने मंच पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपनी कला और उत्साह का परिचय दिया। बच्चों के जोशीले नृत्य, गीत, और उत्तराखण्डी लोक संस्कृति के प्रदर्शन ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया और इस दिन को विशेष बना दिया। विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने संदेश में कहा, “मंडाण का यह आयोजन बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़े रखने का एक प्रयास है। हम चाहते हैं कि वे शिक्षा के साथ-साथ अपने सांस्कृतिक मूल्यों को भी आत्मसात करें। आज का दिन उनकी मेहनत और समर्पण का सम्मान है। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि ‘सेवा संकल्प फाउंडेशन’ की सचिव अधिवक्ता श्रीमती सुखप्रीत कौर ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। निदेशिका दीक्षा बिष्ट व प्रधानाचार्या माया बिष्ट ने भी बच्चों की सराहना करते हुए कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से यह साबित किया है कि उनकी प्रतिभा का कोई मुकाबला नहीं। इन बच्चों के आत्मविश्वास और उत्साह को देखकर गर्व होता है। हमें आशा है कि वे जीवन में इसी तरह मेहनत करते रहेंगे और आगे बढ़ेंगे। इस समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों के अद्भुत प्रदर्शन और विद्यालय के प्रयासों की सराहना की। “मंडाण” का यह आयोजन बच्चों के लिए न केवल सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव था, बल्कि समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों को पहचानने और बढ़ावा देने का एक आदर्श मंच भी बना।



