समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
दिल्ली में लालकिला के पास मेट्रो स्टेशन पर सोमवार की देर शाम हुई घटना के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। इसके मद्देनजर काठगोदाम व हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। बाघ एक्सप्रेस, रानीखेत एक्सप्रेस में यात्रियों की तलाशी ली गई। यह क्रम देर रात तक चला। वहीं बस अड्डे पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
नैनीताल जिला प्रशासन अलर्ट, डीएम ने दिए चेकिंग के निर्देश
हल्द्वानी। दिल्ली में हुए बम विस्फोट को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थलों पर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए चौराहों पर वाहनों की सघन चेकिंग करने, बाहर से आने वाले लोगों की छानबीन करने के साथ ही होटल और होमस्टे में भी सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।



