नवोदय विद्यालय के उपप्रधानाचार्य के निर्माणधीन मकान से चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देशन में तथा *एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन एवं *सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी* के पर्यवेक्षण में *थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *चोरी की घटना का सफल अनावरण* किया गया।

दिनांक 05/10/2025 को वादी *अमित उप्रेती पुत्र माधवानंद* निवासी उप प्रधानाचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा थाना मुखानी पर तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके निर्माणाधीन मकान से ताला तोड़कर *लाइट की तारें, नल फिटिंग का सामान तथा पानी की मोटर चोरी* कर ली गई।
वादी की तहरीर पर *मु0अ0सं0 234/2025 धारा 305 (a)/331(1) बी.एन.एस बनाम अज्ञात* पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद के सुपुर्द की गई।
घटना के कुशल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के *CCTV फुटेज चेक* किए गए जिनमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश में आए। पुलिस टीम ने *स्टील फैक्ट्री, कमलवागांजा के पास से 03 संदिग्ध व्यक्तियों को स्कूटी पर जाते हुए रोककर पूछताछ* की, जिन्होंने अपना नाम —

1️⃣ *खेमराज सागर निवासी कालीचौड़, सुल्तान नगरी, गोलापार थाना काठगोदाम उम्र 24 वर्ष
2️⃣ *मनीष आर्य निवासी उपरोक्त, उम्र 23 वर्ष*
3️⃣ *नरेंद्र मेहरा निवासी उपरोक्त, उम्र 28 वर्ष* बताया।
तलाशी लेने पर उक्त के कब्जे से *एक क्रम्पटन कंपनी की मोटर, एक लाल-सफेद थैले में कटे हुए बिजली के तारों के गुच्छे तथा 9 बंडल हैवेल्स लाइफ लाइन तार* बरामद हुए।
अभियुक्तगणों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए *दिनांक 25/10/2025 को स्टील फैक्ट्री, कमलवागांजा के पास से गिरफ्तार* किया गया तथा स्कूटी को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।

*बरामद माल:*

* एक क्रम्पटन कंपनी की मोटर
* एक लाल-सफेद थैले में कटे हुए बिजली के तारों के गुच्छे
* 9 बंडल हैवेल्स लाइफ लाइन तार

*पुलिस टीम:*

1. उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद
2. कॉन्स्टेबल धीरज सुगड़ा
3. कॉन्स्टेबल सुनील अगरी
4. कॉन्स्टेबल रविंद्र खाति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here