समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 27 वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि, अनिश्चितकालीन धरना, कैंडल मार्च, वाहन रैली, भैंस के आगे बीन बजाना, मोबाइल फ्लैश लाइट मार्च करने के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। सर्वसम्मति से तय किया गया कि कल रविवार 14 सितम्बर को धरना स्थल पर धरने के दौरान जोर जोर से थाली बजाकर राज्य की सरकार को सुनाने की एक बार फिर से कोशिश की जायेगी। 27 वें दिन के धरने की अध्यक्षता डा.उर्मिला रेस्वाल और संचालन वेद प्रकाश ने किया। धरने में आनन्द सिंह नेगी, सूबेदार रमेश चन्द्र, लच्छी राम कलाकार, विमला देवी, हेमा देवी, एमएस मलिक, दीवान सिंह बर्गली, गोपाल सिंह बिष्ट, डा.कैलाश पाण्डेय, मीना भट्ट, मो.परवेज, नसीर अहमद अंसारी, प्रेम सिंह नयाल, अम्बा दत्त, सतपाल, ललित मोहन, ऋषि मटियाली, हरक सिंह बिष्ट, पारवती , भगवती गोस्वामी, कमला देवी, रेखा रानी, हेमा आर्य, कुलदीप सिंह, ललित प्रसाद, महेश राम, शिवराज कुमार, पूनम, भावना, भोला सिंह, दिनेश चन्द्र दीपाली, सुन्दर लाल, मन्नू देवी, भोला सिंह, रमेश प्रसाद, हीरा सिंह, तुलसी, कमल, चन्दन सिंह मटियाली, असलम, दुर्गा देवी, दौलत सिंह कुंजवाल, चंद्रा देवी, सरोज, सुनीता, सलमा, रूपती देवी, पुष्पा, विमला पाण्डे, उमा, लोकेश कुमार, रेवाधर, शान्ति, चन्दन आदि शामिल रहे।