समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड
भाजपा के भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे को अनुशासनहीनता की शिकायतों के आधार पर तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है। यही नहीं, पार्टी ने उनकी सक्रिय सदस्यता भी रद्द कर दी है। इस संबंध में मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत की ओर से पत्र जारी किया गया है। गौरतलब है कि विपिन पांडे ने पंचायत चुनाव में हल्द्वानी विकासखंड से पत्नी को बीडीसी का चुनाव लड़ाया और जीत हासिल की थी। पिछले दिनों कार से टक्कर मारने के मामले में मुखानी कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पांडे का कहना है कि वह लगातार क्षेत्र में अवैध शराब समेत मादक पदार्थों की बिक्री का विरोध कर रहे हैं। इसी से परेशान पुलिस उन पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है। इसे लेकर उन्होंने बीते मंगलवार को कोतवाली में परिवार सहित धरना दिया था।