शिक्षक आंदोलन से पढ़ाई के बाद अब परीक्षा भी बाधित, 27 अगस्त को सैकड़ों अध्यापक मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालयों में देंगे धरना

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर चल रहा आंदोलन अब तेज होने लगा है।आंदोलन के नवें दिन आज भी सभी हाइस्कूल और इंटर कालेजों के शिक्षक शिक्षण बहिष्कार पर रहे।आंदोलन के कारण आज से विद्यालयों में होने वाली मासिक परीक्षा भी बाधित हो गई।ब्लाक मुख्यालयों पर 25 अगस्त को हुए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद अब संगठन ने 27 अगस्त को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में धरने,प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है।नैनीताल जिले में यह धरना भीमताल मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर होगा। धरना, प्रदर्शन में रामनगर से व्यापक भागीदारी को लेकर आज एक बैठक राजकीय इंटर कालेज में सम्पन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने कहा ने कहा जब तक प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया पर रोक नहीं लगती,सभी स्तरों की पदोन्नति सूची निर्गत नहीं होती,स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरु नहीं होती और सभी प्रकार की वेतन विसंगति ठीक नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा।तय हुआ कि सभी विद्यालयों से शिक्षक शिक्षिकाएं सामूहिक अवकाश ले कार्यक्रम में भागीदारी करेंगी।प्रभारी प्रधानाचार्यों ने भी आंदोलन को गति देते हुए प्रभार छोड़ना शुरु कर दिया है।संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी ने भी पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि जो प्रभारी प्रधानाचार्य 30 अगस्त तक पद नहीं छोड़ेंगे उन्हें शिक्षक संघ से निष्कासित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मनोज जोशी,सी पी खाती,दिनेश निखुरपा,प्रदीप शर्मा, संजीव कुमार,शैलेन्द्र भट्ट,नरेश कुमार,संत सिंह,जया बाफिला मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here