समाचार शगुन उत्तराखंड
रुद्रपुर के ग्राम कीरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम दिखाई दिया। आयोजन में स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पूजा-अर्चना में भाग लिया। उन्होंने श्रीकृष्ण छठी महोत्सव की बधाई देते हुए कहा श्रीकृष्ण की जीवन-लीला हमें धर्म, सत्य और कर्तव्यपालन का संदेश देती है। ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का माध्यम हैं। भगवान श्रीकृष्ण से यही प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहे। भंडारे का शुभारंभ कन्याओं के पूजन से हुआ, जिसका विधिवत अनुष्ठान पूर्व विधायक ठुकराल ने स्वयं किया। तत्पश्चात उन्होंने भक्तों के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। इनमें संजय ठुकराल, समाजसेवी गगन ग्रोवर, विपुल सिंह, ग्राम बागवाला प्रधान विनीत सोलंकी, ग्राम किरतपुर के प्रधान आशीष यादव, संदीप चीमा, पप्पू मिश्रा, सर्वेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता सिंह, दीनानाथ मिश्रा, सुनील चौधरी, अरविंद चीमा, तेजपाल राणा, मनोज शर्मा, चमन सिंह, राकेश, शैलेश यादव, मोनू राठौर, हरीश जोशी, मयंक यादव, सुशील पाल, संतोष भट्टð, तिवारी अंकल जी, रामसिंह यादव, जगत सिंह, नीरज राना, नंदलाल यादव, किशोर यादव, देवकीनंदन मौर्या, नंदकिशोर पांडेय, महेश चौहान, दिलरंजय सिंह, रवि पाल, शंकर जोशी, मदन मोहन गुप्ता, राजेंद्र सिंह, राकेश प्रजापति, चीनू पांडेय, गोविंद नेगी, प्रेम सिंह शाक्य, जीतन नेगी, प्रदीप कुशवाहा, भरत नेगी, मोहन पांडेय, पप्पू माथुर, भूपेंद्र पासवान, सतेंद्र पासवान, कमल श्रीवास्तव, एस.एन. वर्मा, सुरेंद्र कुमार, शत्रुघ्न सिंह, विजय शर्मा, विपिन सैनी, सनी धवन, अनुज सैनी, अनिल लोहनी, अंतर्यामी गोंडा, रिंटू, अनुज द्विवेदी, सोनू पाल, नीलम, कविता, सुरेंद्र रावल, सुरेंद्र दिबड़ा, राजकुमार दिबड़ा, गोली सिंह, गौतम बहादुर थापा, संदीप शर्मा, संजीत राणा, सचिन राणा, मीरा शर्मा, सविता दिबड़ा, शालू वर्मा, राजवती, मुकेश देवी, निरल वर्मा, सोनिया राणा, रोली सिंह, ममता पाल, प्रिया यादव, बीना भट्टð, मंजू चौहान, राधा देवी, सुषमा शाक्य, अनीता शर्मा, सोनम राठौर, अरुणा यादव, रेनू राणा, कविता राणा, सुमन यादव, हेमा पांडेय, मनीषा पांडेय, पुष्पा पांडेय, सुमन मिश्रा, किरण कौर, सिमरन कौर, तनिष्का सिंह सहित भारी संख्या में भक्तगण सम्मिलित हुए।