उत्तराखंडHaldwani हल्द्वानी में इन्होंने नाम वापस लिया, ब्लाक प्रमुख का चुनाव निर्विरोध By समाचार शगुन डेस्क - August 12, 2025 0 541 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मंजू गौड़। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी मंजू गौड़ का निर्विरोध बनना तय हो गया है। भांजे बागी विपिन पांडे की पत्नी मीना पांडे ने मंगलवार 12 अगस्त को नाम वापस ले लिया है।