समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी दमुवादूंगा जवाहर ज्योति के निवासियों का प्रतिनिधिमंडल परगना अधिकारी हल्द्वानी के आदेश दिनांक 19-5-2025 जिसमें उनके द्वारा दमुवाढूंगा जो कि वर्ष 2016 में राजस्व ग्राम घोषित हो गया है, में भू अभिलेख संक्रिया प्रारंभ होने के कारण नक्शा खसरा इत्यादि तैयार नहीं किए जाने के कारण कतिपय व्यक्तियों द्वारा भूमि भूखंडों पर लगातार कब्जे का प्रयास किया जा रहा है और उक्त के अतिरिक्त स्टाम्प के आधार पर क्रय विक्रय भी किया जाना सज्ञान में आया है तदानुसार उपरोक्त के दृष्टिगत दमुआदूंगा बंदोबस्त ग्राम के अंतर्गत राजकीय भूमि को चिन्हित कर सूची तैयार किए जाने तथा राजकीय भूमि पर कब्जा किया जाने हेतु 9 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. के विरुद्ध विधिक आपत्ति प्रस्तुत की। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा उत्तराखंड शासन द्वारा दिनांक 16 दिसंबर 2016 को अधिसूचना से दमुआढूंगा को राजस्व ग्राम घोषित कर वहां के अवैध कबजेदारों को जमींदारी विनाश उन्मूलन अधिनियम की धारा 131 द्वारा असंक्रमण्यीय अधिकार वाला भूमिधर घोषित किया गया जो की उक्त अधिनियम की धारा 131( क)के अंतर्गत 10 वर्ष बाद संक्रमणीय अधिकार वाले भूमिधर हो जाते वर्ष 2016 में भू अभिलेख सक्रिया अधिसूचना द्वारा प्रारंभ की गई परंतु कतीपय कारण से वर्ष 2020 में उन पर रोक लग गई l
वर्तमान में दमवाढुंगा के निवासियों को भू स्वामित्व संबंधी विधिक प्रक्रिया अपनाने की कार्रवाई शासन स्तर पर विचारा धीन है जिसमें जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा प्रेसित पत्र के अनुक्रम में आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड द्वारा 30 जून 2025 के माध्यम से सचिव उत्तराखंड शासन को उत्तराखंड शासन को धारा 48 भू राजस्व अधिनियम के संबंध में अधिसूचना जारी करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है जिसके द्वारा दमुआ दुंगा के निवासियों को भू स्वामित्व संबंधी विधिक प्रक्रिया अपनाने की कार्रवाई शासन स्तर पर विचाराधीन है जिसके अनुक्रम में जब तक शासन द्वारा सम्यक विचार उपरांत कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की जाती तब तक परगनाअधिकारी का आदेश दिनांक 19-5-25 विधिक प्रावधानों के अनुसार एवं उत्तराखंड शासन में विचाराधीन सम्यक करवाई बाबत धारा 48 भू राजस्व अधिनियम के पूर्णता प्रतिकूल होने के कारण निरस्त किए जाने योग्य है
प्रधानमंत्री मंडल ने एसडीएम हल्द्वानी से मांग की वह अपने आदेश को निरस्त करें उनके आदेश से दमुआ ढूंगा वासियो में जिन्हें भूमि दरी अधिकार प्राप्त होने हैं भय का माहौल बना हुआ हैl
प्रतिनिधि मंडल में पूर्व बीडीसी मेंबर कैलाश चंद के सी, कृष्ण कुमार, महेशानंद,हरीश लाल वैध चंदन बिष्ट, बच्ची सिंह बोरा पुरानचंद जोशी, श्यामलाल तेजराम आर्य,नवीन चंद जोशी उदित करायत,जगदीश चंद्र भारती, भूवन चंद्र, कमल कुमार जोशी हरिश्चंद्र प्रकाश चंद्र दीप चंद्र जोशी कमल शाह चंदन भाकुनी आदि उपस्थित थे।