समाचार शगुन उत्तराखंड
चंपावत जिले के लोहाघाट में लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड कार्यालय से एक इंजीनियर की सेवा पुस्तिका गायब होने के मामले में सत्यता जानने के लिए विचित्र आदेश जारी करने वाले अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार का लोनिवि सचिव पंकज पांडेय ने तबादला कर दिया है। उन्हें क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय, पौड़ी में तैनात किया गया है। ईई ने अधिकारियों व कर्मचारियों से दो मुट्ठी चावल मंगाए औथे ताकि उन्हें मंदिर में डाला जा सके।