व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करें जीएसटी विभाग

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। संगठन के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जिन व्यापारियों का विभाग में रजिस्ट्रेशन है और वह ईमानदारी से टैक्स अदा कर रहा हे विभाग उन्हीं को नाजायज उत्पीड़न करता हे व्यापारी को कारण बताए बिना उनके रजिस्ट्रेशन सस्पेंड किए जाते हे अपील करने पर भी रजिस्ट्रेशन खोलने पर टालमटोली की जाती हे व्यापारियों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर कई महीने छोड़ दिया जाता है। रजिस्ट्रेशन कैंसल नहीं होने की स्थिति में व्यापारी रिवोकेशन के मौके से वंचित रह जाता हे व्यापारी द्वारा टैक्स बकाया अदा करने पर भी बैंक एकाउंट खोलने की प्रक्रिया में देरी की जा रही है। राजीव अग्रवाल और वीरेन्द्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा कि हर व्यापारी मेल नहीं देख पाता हे ऐसी स्थिति में विभाग को कोई कार्यवाही करने से पहले विभाग को नोटिस की प्रक्रिया मैन्युअल द्वारा दी जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। एक तरफ सरकार राजस्व बढ़ाने का अभियान चला रही हे लेकिन विभाग की कार्यप्रणाली से टैक्स चोरों को बढ़ावा देते प्रतीत होते नजर आ रही हे तभी नए रजिस्ट्रेशन में देरी की जा रही हे यानी स्पष्ट शब्दों में कहा जाय कि विभागीय जटिलता के कारण व्यापारी जीएसटी से दूर होता जा रहा हे जिससे राजस्व चोरी को बढ़ावा मिल रहा हे व्यापारी द्वारा कई मामलों में अपील में जाने के बाद भी बेवजह विलंब किया जा रहा हे व्यापारी की नहीं सुनी जा रही है।
दोनों व्यापारी नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस समय विभाग में कुछ दलाल प्रवृति के लोग हावी हो चुके है जिनके इशारों में व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। ऐसे दलाल लोगों के नामों को भी व्यापार मंडल अति शीघ्र सार्वजनिक करेगा और विभाग द्वारा अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाया गया तो जीएसटी विभाग का घेराव किया जाएगा‌। विभाग की कार्यप्रणाली का विरोध करने वालों में महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेन्द्र गुप्ता प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण प्रदेश सह संयोजक देवेश अग्रवाल पुरन लाल साह राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना दीपक माहेश्वरी पियूष गोयल ऋषभ पाठक प्रभजोत चंडोक रामप्रसाद कश्यप कुंदन रावत अशोक वार्ष्णेय नुसरत सिद्दिकी मुनेश अग्रवाल संजय वर्मा अमरजीत सिंह आदि है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here