समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
बढ़ते उच्च तापमान को देखते हुए जनपद में संचालित (कक्षा 1 से 12 तक) समस्त राजकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की समयसारणी को ग्रीष्मकाल के दौरान अल्पकाल समय प्रातः 7:00 बजे से प्रातः 11:30 बजे तक संचालित करने के आदेश प्रभावी किये गये हैं। इस संबंध में ऊधमसिंहनगर जनपद के जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।